23 October 2015

एंड्रॉयड फोन में डिलीट हुई फाइल्स को ऎसे कर सकते हैं रिकवर

�� एंड्रॉयड फोन में डिलीट हुई फाइल्स को ऎसे कर सकते हैं रिकवर ��
नई दिल्ली। कंप्यूटर में यदि कोई फाइल या फोल्डर डिलीट हो जाता है कि तो उसें रिसाइकल बिन से वापस पा सकते हैं, लेकिन अगर यही काम मोबाइल फोन में करना हो तो मुश्किल हो जाती है। ज्यादातर लोगों को यही पता है कि मोबाइल फोन में एक बार कोई फाइल या फोल्डर डिलीट हो जाता है उसें वापस नहीं पाय जा सकता, लेकिन ऎसा नहीं हैं। क्योंकि एक ऎसा तरीका भी है जिससें आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन से डिलीट हुई फाइल्स अथवा फोल्डर को वापस पा सकते हैं।
�� इस एप से वापस पाएं डिलीट फाइल और फोल्डर ��
हालांकि एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुई फाइल और फोल्डर को सीधे तौर पर वापस नहीं पाया जा सकता, लेकिन यह काम कुछ एप्स के जरिए आसानी से किया जा सकता है। इन्हीं एप्स में से एक है डंप्सटर। इस एप फोन में रिसाइकल बिन का काम करता है, जहां से डिलीटेड फाइल्स और फोल्डर्स को वापस पाया जा सकता है।
- इस एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर यह ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा कि आप किन-किन फाइल्स का बैकअप लेना चाहते हैं।
- इस फाइल्स ऑप्शंस में इमेजेज, ऑडियो, वीडियो समेत कई सारे ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे। इसके बाद एस-दो प्रोसेस के बाद ही आपके डिलीटेड डेटा का बैकअप पूरा हो जाएगा।
- इस एप एक और खास बात ये है कि इसमें आपके डिलीटेड डेटा तब तक उपलब्ध रहेंगे जब तक आप खुद इन्हें वहां से डिलीट नहीं कर देते।
- इसमें एक और बात ये है कि इसमें आप फाइल्स और फोल्डर्स को उनकी साइज और डेट के अनुसार भी मैनेज करके रख सकते हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में डिलीटेड डेटा का बैकअप दिलाने वाला एप डंपस्टर गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। जहां से इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।  download & click here 



Posted via Blogaway